Holiday plan: गर्मियों में कर रहे हैं हॉलिडे प्लान तो जरूर जाए लखनऊ के इन पार्कों में, यहां गर्मी का नहीं होगा जरा भी एहसास
topStories1hindi1625021

Holiday plan: गर्मियों में कर रहे हैं हॉलिडे प्लान तो जरूर जाए लखनऊ के इन पार्कों में, यहां गर्मी का नहीं होगा जरा भी एहसास

Water park: लखनऊ वासियों के लिए ही नहीं बल्कि यूपी के लोगों के लिए आनंदी वाटर पार्क सबसे लोकप्रिय है. यहां पर आने के बाद लोगों को गर्मी का एहसास ही नहीं होता है. यहां आप समुद्र तट की पिछली यादों को भूल जाएंगे. यहां पर जादुई ज्वार को महसूस कर सकते हैं.

Holiday plan: गर्मियों में कर रहे हैं हॉलिडे प्लान तो जरूर जाए लखनऊ के इन पार्कों में, यहां गर्मी का नहीं होगा जरा भी एहसास

Lucknow water park: गर्मियों की छुट्टी में यदि आप कहीं जाना चाहते हैं और खुशनुमा माहौल का आनंद लेना चाहते हैं तो नवाबों के शहर लखनऊ को चुन सकते हैं. नवाबों के शहर के नाम से मशहूर लखनऊ के अंदर आपको कई ऐसी दिलचस्प जगह मिलेंगे, जहां जाने के बाद आप बाहर की दुनिया को भूल जाएंगे. लखनऊ के वाटर पार्क और पार्क की सुंदरता आपका दिलजीत लेंगे. कम पैसों में ये जगह आपके ट्रिप को शानदार बना सकती हैं.


लाइव टीवी

Trending news