झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की नई पर्यटन नीति लॉन्च कर दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया पर एक वृत्तचित्र श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब राज्य के जंगलों में गोलियां नहीं बल्कि पर्यटकों के ठहाके गूंजेंगे.