बिहार के दानापुर में दुल्हन की बारात निकली. वहां बैंड, बाजा और बाराती और उसमें नाचते लोग एक दुल्हन की बारात के गवाह बने. एक तरफ दुल्हन की बारात रथ पर सज-धज कर निकली जिस पर असिस्टेंट बैंक मैनेजर स्नेहा उर्फ स्नेहलता सवार होकर मनेर से दानापुर के आनंद बाजार स्थित आर्मी मैरेज हॉल में अपने दूल्हे (नेवी कैप्टेन) अनिल कुमार यादव के पास बारात लेकर पहुंची.