कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है. जावड़ेकर ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस का गठबंधन अनैतिक है और हम निश्चित तौर पर कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से नौ सीटें दूर रह गई.