दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में जो कुछ भी दिखाई दे रहा है वह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है. जानकारी के मुताबिक हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के देवली गांव में कुछ दबंगों ने एक दलित दिव्यांग युवक के साथ दो युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा है. इन युवकों पर एक मामूली पर्स चोरी करने का आरोप लगा था. दबंगों ने दलित दिव्यांग और दूसरे युवक को करीब 6 घंटों तक पीटा है. दबंगई का आलम यह था कि पिटाई के दौरान दबंगों में से किसी एक ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की और पिटाई का वीडियो बना डाला.