कर्नाटक में 224 सीटों में से 222 पर ही मतदान हुआ था.जेडीएस के नेता HD कुमारस्वामी दो सीटों से जीते हैं, लेकिन उनका एक ही वोट गिना जाएगा. इसलिए अब सदन में विधायकों की संख्या होगी 221 और बहुमत के लिए 111 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत होगी. ऐसे में मान लीजिए कि 13 विधायक गैरहाजिर हो जाएं, तो ये आंकड़ा हो जाता है, 221 Minus 13 यानी 208 का.