ASEAN का Full Form होता है...Association of South East Asian Nations. 8 अगस्त 1967 को इसे One Vision, One Identity, One Community के मंत्र के साथ बनाया गया था. Brunei, कंबोडिया, इंडोनेशिया, Laos, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, Singapore, थाईलैंड और Vietnam इसके सदस्य देश हैं. अब आप सोच रहे होंगे...कि इन देशों में भारत का नाम तो है नहीं ? इसका जवाब है, ASEAN Regional Forum, जिसे वर्ष 1993 में गठित किया गया था. इस Forum में अमेरिका, Russia, भारत, चीन, जापान सहित कुल 27 सदस्य हैं. इसका मकसद, ASEAN के सदस्य देशों के बीच Regional Security को बढ़ावा देना था.