पिछले 4 दिनों से दिल्ली...हरियाणा...उत्तर प्रदेश और पंजाब की सरकारें...वायु प्रदूषण को लेकर तरह-तरह की बातें कर रही हैं. आप इसे Blame Game भी कह सकते हैं. लेकिन, इस बीच किसी का ध्यान उस Electronic Waste को जलाने वाले 'संगठित अपराध' पर नहीं गया...जो पिछले 4 दिनों से नहीं...बल्कि लगभग 11 साल से चल रहा है. और ये स्थिति तब है, जब एक साल पहले ही...National Green Tribunal ने दिल्ली से लगे इलाकों में E-Waste के कारोबार को बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन, इसके बावजूद, सरकारें सोती रहीं.. भ्रष्ट सिस्टम पैसे खाता रहा, Electronic Waste जलता रहा...प्रदूषण फैलता रहा और लोगों का दम घुटता रहा.