निजी स्कूल की तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा भिड़ने से शुक्रवार (5 जनवरी) को इंदौर में चार स्कूली बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 10 अन्य व्यक्ति घायल हो गये. इससे पहले मरने वालों की संख्या छह बताई गई थी. जिला प्रशासन ने भीषण हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि हादसा कनाड़िया क्षेत्र के बाईपास रोड पर शुक्रवार शाम उस समय हुआ जब दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़कर समानांतर लेन में जा घुसी तथा सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. स्कूल की छुट्टी के बाद यह बस पहली से नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उनके घर छोड़ने जा रही थी. और अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो...