कठुआ गैंग रेप मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट। SC के वकीलों के समूह ने चीफ जस्टिस की कोर्ट में मांग की। जम्मू बार और कठुआ बार एसोसिएशन पर कार्रवाई के लिए बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया को कोर्ट निर्देश देने की मांग ये दोनों बार पर गैंग रेप मामले में जांच में अड़चन पैदा करने का आरोप है।