इस साल मॉनसून राहत देने वाला रहेगा। ...मौसम विभाग ने मॉनसून का पहला अनुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून....सूखे की कोई आशंका नहीं है...और पानी की कमी भी नहीं होगी। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल जून से सितंबर के दौरान औसतन 97 प्रतिशत बरसात होने का अनुमान है.... इसमें 5 प्रतिशत बारिश ऊपर नीचे हो सकती है।