मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दिए बयान पर विवाद घिर उठा है. दरअसल, सतना दौरे के दौरान बीजेपी नेताओं से उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया जिससे उनके बयान पर राजनीति गर्माती जा रही है. अपने इस बयान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बीजेपी नेताओं से यह कहती नजर आ रहीं हैं कि "वोट ऐसे नहीं मिलेगा, वोट कैसे मिलेगा, वोटर्स के घर जाओ, पूछो बच्चा कैसा है तब मिलेगा वोट". इस वीडियो में आनंदीबेन पटेल नेताओं को सिर्फ वोट बटोरने के गुर सिखा रहीं हैं, न कि जनहित के.