पूरे देश में किसान की हालत पस्त है. कहीं कर्ज की मार है तो कहीं फसल का सही भाव न मिलने से किसान परेशान हैं. प्रदेश के किसान भी इसी समस्या से दो चार हो रहे हैं. इसी बीच भोपाल की सब्जी मंडी में किसानों का बुरा हाल देखने को मिला. व्यापारियों से प्याज का सही भाव न मिलने की वजह से अब किसानों को खुद इसे बेचना पड़ रहा है. किसान प्याज को 1 से लेकर तीन रुपये किलो तक बेचने को मजबूर हैं.