राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अफीम की खेती कर रहे किसानों को एक खास तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ये किसान उन तोतों से परेशान हैं जिन्हें अफीम के नशे की लत ने अपना गुलाम बना लिया है. यहां तोतों को अफीम के नशे की लत पड़ गई है और वे अफीम की फसल को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि इंसानों के बाद अब तोतों पर भी अफीम का नशा चढ़ने लगा है. और तोतों का ये नशा, किसानों पर भारी पड़ रहा है.