राजस्थान के नागौर जिले मकराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्ख गले में सांप लपेटे नजर आता है. जिसके पीछे-पीछे तमाम लड़के वीडियो बनाते नजर आते हैं. युवक वीडियो में सांप को गले में डालकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है. वह थोड़ी देर बाद सांप को अपने मुंह के करीब ले जाता है ठीक तभी सांप उसे काट लेता है. जिसके बाद भी युवक रुकता नहीं है. वह दूसरे हाथ से अपना मुंह टटोलकर सांप के काटने की जगह चेक भी करता है. बताया जा रहा है कि युवक कैलाश ओड मकराना में कालानाडा क्षेत्र का ही रहने वाला है. देर शाम जब उसकी तबीयत बिगड़ गई तो उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया. युवक का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है.