सुल्तान के मुद्दे पर सियासी बाण चल रहे हैं...पीएम मोदी ने भी बगैर नाम लिए टीपू की जंयती मनाने को लेकर कांग्रेस को घेरा...कर्नाटक के अलग-अलग वर्गों में टीपू को लेकर अलग-अलग राय दिखती है...लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा भी गांव है जो करता है टीपू से सबसे ज़्यादा नफ़रत....लेकिन सवाल है कि आखिरकार क्यों...देखिए मेलकोटे गांव से ज़ी हिन्दुस्तान की ख़ास रिपोर्ट