Taal Thok Ke: गुजरात में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले सत्ताधारी भाजपा ने 8 दिसंबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इसमें किसानों की आय ‘दोगुना’ करने के संकल्प के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लिये कई वादे किये गये हैं. घोषणा पत्र जारी करते हुये भाजपा के गुजरात चुनाव प्रभारी अरुण जेटली ने कहा कि इसे राज्य में पार्टी के शासनकाल के दौरान दर्ज 10 फीसद की वृद्धि को बरकरार रखने और इसमें और सुधार करने के पार्टी के संकल्प को ध्यान में रखते हुये तैयार किया गया है. इस घोषणा पत्र में 2012 के घोषणा पत्र से अलग भाजपा ने कोई लम्बे चौड़े वादे नहीं करने का फैसला किया. मौजूदा चुनावी दस्तावेज विवरण देने के बजाय अधिकतर ‘संपूर्ण विकास’ और ‘संकल्पों’ की बात करता है.और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो...