तमिल नव-वर्ष के मौके पर कोयम्बटूर के मां अंबिका मुथु मरियम्मन की मूर्ति को साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से भव्य तरीके से सजाया गया, सबसे दिलचस्प बात ये है कि मूर्ति को सजाने में 4 करोड़ रुपये के करेंसी नोट का इस्तेमाल किया है। 200, 500 और 2000 रुपये नोटों से सजी ये मूर्ति लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, मूर्ति को सजाने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये हीरे-जवाहरात का भी इस्तेमाल किया गया है। देवी का ये मंदिर 78 साल पुराना है।