सीआरपीएफ की टीम ने श्रीनगर में शनिवार सुबह (5 मई) तीन आतंकियों को भुठभेड में मार गिराया है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्रीनगर के करण नगर स्थित छत्ताबल इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने का इंटेलीजेंस इनपुट मिला था. इनपुट मिलते ही सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम छत्ताबल इलाके में सर्च आपरेशन शुरू किया.