उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और पीड़ित परिवार दोनों ही माखी गांव के रहनेवाले हैं। पीड़ित का घर विधायक के घर से महज बीस मीटर की दूरी पर है। गैंगरेप केस को लेकर माखी गांव चर्चा में हैं। जी हिन्दुस्तान की टीम हकीकत जाने के लिए माखी गांव पहुंची। जी हिन्दुस्तान संवाददाता प्रफुल्ल श्रीवास्तव माखी गांव पहुंचे और गांव के लोगों से बात की