'पद्मावत' फिल्म पर विवाद के बीच मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इन राज्यों ने हिंसा भड़कने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बेंच ने अपने पूर्ववर्ती आदेश में किसी भी प्रकार के संशोधन से इनकार करते हुए कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि इसके लिए एक वैधानिक संस्था (सेंसर बोर्ड) है और हम इस बारे में पहले ही आदेश दे चुके हैं.