पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा के सोनामुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'जब जनता बोलती है तो सरकारें चुप हो जाती हैं. त्रिपुरा में विकास का युग आने वाला है.' पीएम ने आगे कहा कि 'जादूगर सरकार के मायाजाल ने लोगों को बर्बाद किया.