मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट के दौरान जिला अस्पताल की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. अस्पताल में महिला और पुरुष केंडिडेट्स का एक ही कमरे में मेडिकल चेक-अप किया गया. यही नहीं टेस्ट के दौरान कमरे में कोई भी महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी. मंगलवार को 39 केंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिनमें 21 पुरुष और 18 महिला केंडिडेट्स थीं. इन सभी केंडिडेट्स को एक ही कमरे में बुलाया गया जहां पुरुषों के सामने ही महिला केंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट कराया गया.