आपने यूट्यूब और फेसबुक पर क्लिक बेट वाले कई वीडियो देखें होंगे. जिसमें थंबनेल पर लिखा होता है स्नेक रेन या फिर सांपों की बारिश. वैसा ही ये वीडियो भी है. जिसमें शख्स ने घास हटाई तो नीचे सांप ही सांप निकले. पूरा वीडियो देखिए पहले. लेकिन इसके पीछे सच्चाई छिपी है. दरअसल वीडियो में दिखाए जाने वाले सांप सांप नहीं बल्कि सांप जैसी दिखने वाली मछली है. जिसकी तादाद बढ़ती है तो वो पानी से बाहर आ जाती है. इसके बारे में आप गूगल पर स्नेक हेड लिख कर पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं.