Cholestrol: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर घेर सकती हैं ये बीमारियां, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Cholesterol Level: आजकल लोगों में कोलेस्ट्रॉल की समस्या देखने को मिलती है. हम यहां आपको बताएंगे कि कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर आपको क्या दिक्कत हो सकती है?
Cholesterol Level Causes: कोलेस्ट्रॉल की समस्या ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है. वहीं यह समस्या अन्य बीमारियों की वजह बन सकती है.बता दें कोलेस्ट्रॉल एक तरह का मोम पदार्थ होता है जो ब्लड में पाया जाता है.लेकिन बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है तो आपको कई तरह की दिक्कत हो सकती है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर इसे नजरअंदाज न करें. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर आपको क्या दिक्कत हो सकती है?
कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर हो सकती हैं ये बीमारियां
हार्ट डिसीज (heart disease)-
कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना दिल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. इस दौरान आपको दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर वह आपकी धमनियों की दीवारों में जमा हो सकता है. जिसकी वजह से हार्ट अटैक भी पड़ सकता है.
स्ट्रोक (stroke)-
हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर स्ट्रोक का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.बता दें हाई कोलेस्ट्रॉल सिर्फ हार्ट तक ही नहीं बल्कि दिमाग तक जाने वाली धमनियों को भी ब्लाॉक कर देती है, जिसकी वजह से दिमाग तक ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है और आपको स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है.इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है.
किडनी फेलियर (kidney failure)-
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर किडनी पर भी असर पड़ता है. जी हां कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर किडनी फेलियर के कई कारण हो सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि कोलेस्ट्रोल लेवल अधिक होने पर किडनी से जुड़ी वेसल्स में प्लाक का निर्माण होता है. जिसकी वजह से किडनी फेलियर की दिक्कत हो जाती है.इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)