How to Get Rid of Lizards from Home: छिपकली का नाम सुनते ही डर लगने लगता है और घिन भी आती है, लेकिन ये हमारे घर में मौजूद रहने वाला एक अनचाहा साथी है. ये जीव आमतौर पर घर के कोनों में पाया जाता है, लेकिन किचन इसकी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. छिपकली आमतौर पर कीड़े मकौड़ों की तलाश में हमारे घर में कदम रखती है, साथ ही ये जूठे और बचे हुए खाने पर हमला बोलती है. इसे जान से मारना सही तरीका नहीं, बेहतर है कि कुछ ऐसे उपाय किए जाएं जिससे ये रेंगने वाला जीव हमारे आशियाने के आसपास भी न फटके, आइए हम ऐसी की कुछ ट्रिक्स आपसे शेयर कर रहे हैं.
छिपकलियां अंडे के छिलके की गंध को नापसंद करती है, इसलिए इन्हें घर के उन कोनों में रख दें जहां ये रेगने वाले जीव का आना जाना होता है, इन छिलकों को हर हफ्ते बदलते भी रहें.
अगर आप घर के कोनों में काली मिर्च का स्प्रे छिड़क देंगे तो इससे छिपकली आपके घर के आसपास नजर नहीं आएगी क्योंकि इससे इस जीव की त्वचा में जलन पैदा होती है. आप चाहें तो काली मिर्च के पाउडर और पानी को मिलाकर घर में ही स्प्रे तैयार कर सकते हैं.
अक्सर छिपकली सिंक के नीचे मौजूद कैबिनेट में अपना ठिकाना बना लेती है, क्योंकि यहां गंदगी ज्यादा जमा होती है, इसलिए जरूरी है कि आप इस जगह को हर वीकेंड पर साफ करें, वरना आप छिपकली को आने से नहीं रोक पाएं
नेफ्थलीन बॉल्स को छिपकलियों का दुश्मन समझा जाता है, क्योंकि ये जीव इन गोलियों के पास नहीं आना चाहते, साथ ही ये कई कीड़ी मकौड़ों को भी आने से रोकते हैं. हालांकि इन गोलियों को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें वरना ऐसा न हो कि वो इसे गलती से निगल जाएं.
प्याज और लहसुन की गंध छिपकली को परेशान करती है, इसलिए अगर आप घर किचन और बाथरूम के कोनों और खिड़कियों पर इसे रखेंगे तो ये जीव वहां नहीं आएगा. समय-समय पर पुराने प्याज-लहसुन की जगह नए को रिप्लेस करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़