बेरूत: सीरिया के इदलिब प्रांत में बुधवार को रूसी हवाई हमलों में छह बच्चों समेत कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई. सितम्बर में युद्धविराम संधि होने के बाद यह ऐसा पहला हमला है. ब्रिटेन की ’सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि पश्चिमोत्तर प्रांत के कई इलाकों में हुए हवाई हमलों में करीब 60 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाला यह आखिरी बड़ा इलाका है. निगरानी समूह के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में रूसी विमान इदलिब और सराकिब सहित कई इलाकों में दर्जनों हवाई हमले कर चुके हैं.’’ 


पिछले साल सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन के बीच हुए समझौते के बाद ‘‘रूस ने पहली बार प्रांत में हवाई हमले किए हैं.’’