मेलबर्न: बाल यौन अपराधों के तहत दोषी ठहराए जा चुके ऑस्ट्रेलिया के कार्डिनल जॉर्ज पेल पर 1970 में दो बच्चों का यौन शोषण करने के संबंध में एक नया मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेल बाल यौन अपराध के मामले में दोषी ठहराए जाने वाला वैटिकन का शीर्ष अधिकारी है. फिलहाल वह 1990 में यहां चर्च में समूह में गाना गाने वाले दो बच्चों के शोषण के जुर्म में जेल में हैं. उसे फिलहाल सजा नहीं सुनाई गई है.


पेल के खिलाफ दशकों पहले उसके गृह राज्य विक्टोरिया के बल्लारत शहर में एक स्वीमिंग पूल में बच्चों के शोषण के आरोप में मामला चल रहा था लेकिन उसे दोषी ठहराए जाने के बाद आस्ट्रेलियाई अभियोजकों ने उसके खिलाफ पुराना मामला बंद कर दिया था.


स्थानीय मीडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि बल्लारत मामले का एक कथित पीड़ित कार्डिनल के खिलाफ आपराधिक मामले को बंद किए जाने से क्षुब्ध है और वह दोबारा कार्रवाई पर विचार कर रहा है.


विक्टोरिया की सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि वादी ने पेल के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कराया है. अदालत ने मामले का और ब्योरा देने से इनकार कर दिया.


(इनपुट- भाषा)