Azerbaijan Airlines horror before and after Videos: कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के केबिन के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो प्लेन में बैठे यात्री ने ही बनाया है. यात्री ने दर्दनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें विमान के अंतिम क्षणों को दिखाया गया है. यह वही विमान है, जो कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर एक तेल और गैस हब, अक्ताउ के पास क्रैश हो गया. जिसमें 38 लोग मारे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले देखें आप वीडियो:-



वी‌डियो में क्या है?
वीडियो में यात्री को "अल्लाहु अकबर" (भगवान महान है) कहते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि विमान एक खड़ी ढलान पर जाता है. सीटों पर पीले ऑक्सीजन मास्क लटकते हुए देखे गए. 'सीटबेल्ट पहनें' लाइट की हल्की डोरबेल जैसी आवाज़ के बीच चीखने और रोने की आवाज़ें सुनी गईं. केबिन के अंदर लिया गया एक और वीडियो है. विमान की छत का पैनल जिसमें रीडिंग लाइट और एयर ब्लोअर उल्टा है. लोगों को मदद के लिए चिल्लाते हुए दिखाया गया है. वीडियो स्पष्ट रूप से विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का है.


यह भी पढ़ें:- Video: मौत सामने आई तो पढ़ने लगे कलमा, अल्लाहू अकबर कहते बनाया प्लेन क्रैश का वीडियो, जिंदा बच गया शख्स


बुधवार को हुआ हादसा
विमान कैस्पियन के पश्चिमी तट पर अज़रबैजान की राजधानी बाकू से दक्षिणी रूस में चेचन्या के ग्रोज़नी शहर के लिए उड़ान भर रहा था. देश के ध्वजवाहक अज़रबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान ने अक्तौ से लगभग 3 किमी दूर "आपातकालीन लैंडिंग" की. 62 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को ले जा रहे विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसमें अधिकारियों ने 32 लोगों को बचा लिया गया.


अजरबैजान में राष्ट्रीय शोक
अजरबैजान ने राजधानी बाकू से रूस के ग्रोंजी जा रहे एम्ब्रेयर 190 यात्री विमान हादसे में मरने वाली के सम्मान में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार को त्रासदी के बाद शोक दिवस मनाने के आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए. अलीयेव को उस समय दुर्घटना की खबर मिली जब वह सेंट पीटर्सबर्ग के रास्ते में रूस के हवाई क्षेत्र में थे. वह एक शिखर सम्मेलन के लिए वहां जा रहे थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने विमान को वापस देश लौटाने का आदेश दिया.


अजरबैजान एयरलाइंस में कौन-कौन था
उड़ान संख्या जे2-8243 कजाकिस्तान के अक्ताउ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी सिचुएशन (एमईएस) ने 28 लोगों के जीवित बचे होने की सूचना दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस ने एक्स पर बताया, विमान में 62 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे. कजाख मीडिया ने कहा कि विमान में सवार यात्रियों में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक शामिल थे. त्रासदी का प्रारंभिक कारण विमान से पक्षी का टकराना बताया जा रहा है. एमईएस ने 52 कर्मियों और 11 यूनिट उपकरणों को उस स्थान पर भेजा, जहां विमान में आग लगी हुई थी. एम्ब्रेयर 190 विमान में 96 से 114 यात्रियों की क्षमता है जो केबिन कॉन्फिग्रेशन के आधार पर बदलता है. विमान 4,500 किमी तक उड़ान भर सकता है. फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, विमान ने तय समय से 11 मिनट पहले बाकू से उड़ान भरी. कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ान भरते समय इसने एक आपातकालीन संकेत जारी किया.


क्यों हुआ हादसा?
अजरबैजानी मीडिया ने बताया कि कोहरे के कारण विमान को ग्रोजनी में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. इस कारण उसे माखचकाला और बाद में अक्ताउ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स ने विमान को कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ते हुए और चेचन्या में अपने गंतव्य की ओर जाते हुए दिखाया. जैसे ही विमान रूस की क्षेत्रीय सीमा में दाखिल हुआ, वह हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाने लगा। इसके बाद उसने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया.स्थानीय समयानुसार, सुबह 6.28 बजे विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.