वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडेन अब से कुछ समय बाद पद की शपथ लेंगे. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर जो बाइडेन का स्वागत किया है. और कहा कि ये वक्त आपका है. इससे पहले बाइडेन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये अमेरिका के लिए नया दिन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बराक ओबामा ने किया ट्वीट


डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान जो बाइडेन की जोरदार वकालत की थी. ओबामा के राष्ट्रपति रहे बाइडेन अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे और अब वो देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसे में ओबामा ने जोरदार तरीके से बाइडेन की हौसला अफजाई की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाईडेन को बधाई, ये आपका समय है.'



शपथ ग्रहण से पहले जो बाइडेन का ट्वीट- यह अमेरिका के लिए नया दिन


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ ही घंटों बाद देश के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से ठीक पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'यह अमेरिका के लिए नया दिन है.'



सेल्समैन का बेटा कैसे बना दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स, कुछ ऐसा रहा है Joe Biden का सफर


राष्ट्रपति बनते ही करेंगे ये काम


अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे. इनमें अमेरिका को फिर से पेरिस समझौते में शामिल करना और 100 दिनों तक मास्क पहनना अनिवार्य करने संबंधी आदेश भी शामिल हैं. इनके अलावा बाइडेन मुस्लिम देशों पर लगे यात्रा प्रतिबंध को रद्द करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर करेंगे.


VIDEO-