फिर से वर्जिन बनने के लिए मॉडल करा रही सर्जरी, 16 लाख रुपए करेगी खर्च
Hymen Repair Surgery: एक मॉडल ने सर्जनी करवाकर फिर से वर्जिन बनने का फैसला किया है. इस जोखिम भरी सर्जरी को कराने के लिए वो 16 लाख रुपए खर्च करने जा रही है.
Virginity restoration in Brazil: खुले रिश्तों के दौर में भी वर्जिनिटी मेंटेन करना बड़ा मुद्दा है. उस पर फिर से वर्जिन बनने की ख्वाहिश भी जाग रही है. ब्राजील की मॉडल के साथ भी ऐसा हुआ है. ब्राजील की 23 वर्षीय युवती ने जैम प्रेस एक मॉडल और इंफ्लुएंसर है. अब वह फिर से वर्जिनिटी वापस पाना चाहती हैं इसके लिए वह हाइमेनोप्लास्टी कराने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका में फैली रहस्यमय बीमारी 'X', एक झटके में 79 लोगों की चली गई जान
16 लाख रुपए होंगे खर्च
ब्राजीलियन मॉडल जैम का कहना है कि फिर से वर्जिन बनने के लिए मुझे अपनी हाइमन रिपेयर कराने के लिए सर्जरी करानी होगी. यह सर्जरी काफी महंगी होती है. साथ ही यह काफी रिस्की भी है. लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मैं 19 हजार डॉलर (16 लाख रुपए) खर्च करके यह सर्जरी कराउंगी.
यह सर्जरी मेरे लिए बहुत खास है, यह सर्जरी मेरे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा. हालांकि हर कोई इस बेहद पर्सनल विषय को नहीं समझ पाएगा. लेकिन बेहतर है कि ऐसे फैसलों पर जजमेंटल होने की बजाय उसे सम्मान दिया जाए.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के वीसी का 18 साल की भारतीय लड़की से अफेयर, डायरी ने खोले राज
क्या सच में फिर से पाई जा सकती है वर्जिनिटी?
डॉक्टर्स का कहना है कि हाइमेनोप्लास्टी एक खास तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी ही है. इसमें हाइमन को रिपेयर किया जाता है. इसके लिए सर्जरी के जरिए डॉक्टर हाइमन को टांके से जोड़ देता है. हालांकि इससे वर्जिनिटी फिर से वापस नहीं आती है. यह केवल प्रतीकात्मक है. इतना ही नहीं यह सर्जरी काफी रिस्की भी है. इससे इंफेक्शन होने, निशान पड़ने का खतरा है. साथ ही ब्लीडिंग भी हो सकती है. इसके अलावा यह नैतिक सवाल भी उठाती है कि क्या महिलाओं को सामाजिक दबाव में आकर ऐसे कदम उठाने चाहिए.