Disease X in Congo: अफ्रीकी देश कांगो एक रहस्यमयी बीमारी X की चपेट में है. जिसने कुछ ही दिनों में 79 लोगों की जान ले ली. साथ ही 300 से ज्यादा लोग गंभीर हैं.
Trending Photos
Mysterious Disease in Congo: दुनिया में एक बार फिर एक रहस्यमयी बीमारी दस्तक दे रही है. अफ्रीकी देश कांगो इस बीमारी की चपेट में आ चुका है और बुरा असर झेल रहा है. इस अज्ञात बीमारी ने अब तक 25 दिन में ही 79 लोगों की जान ले ली है और 300 से अधिक को बहुत बीमार कर दिया है. इसे बीमारी X कहा जा रहा है. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बीमारी के नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए हैं. साथ ही लोगों को भीड़-भाड़ में सतर्कता बरतने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए
लक्ष्ण फ्लू जैसे
इस बीमारी के लक्ष्ण तकरीबन फ्लू जैसे ही हैं. यानी कि संक्रमित व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत हो रही है. वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीमारी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इस बीमारी के शिकारों में ज्यादातर टीनेजर्स (15 से 18 वर्ष) हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के वीसी का 18 साल की भारतीय लड़की से अफेयर, डायरी ने खोले राज
दक्षिण पश्चिम कांगो में सामने आया था पहला केस
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रहस्यमय बीमारी का पहला केस दक्षिण पश्चिम कांगों में सामने आया था. इसके बाद धड़ाधड़ यह बीमारी फैली और 25 दिन में कम से कम 79 लोगों की मृत्यु हो गई. इन मरीजों में फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे थे.
यह भी पढ़ें: चीन कॉलेज में स्टूडेंट्स से कराएगा इलू-इलू...! बूढ़ों की फौज से निपटने के लिए खोजा नया तरीका
तेजी से बढ़ रहे मरीज
कांगो के नागरिक समाज के नेता सिम्फोरियन मंजांजा ने रॉयटर्स को बताया कि स्थिति चिंताजनक है क्योंकि संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दवाओं की आपूर्ति में भी थोड़ी समस्या हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां भेजी जा रही हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से शांति और सतर्कता से रहने का आग्रह किया है. साथ ही लोगों से साबुन से बार-बार हाथ धोने, सामूहिक समारोहों में जाने से बचने तथा योग्य स्वास्थ्य कर्मियों के बिना मृतक के शव को छूने से बचने का आग्रह किया है.