University of Buckingham VC: यूनिवर्सिटी ऑफ बकिंघम के वाइस चांसलर को भारतीय मूल की लड़की के साथ अफेयर के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है. वाइस चांसलर की पत्नी ने इस मामले में अहम खुलासे किए हैं.
Trending Photos
Vice Chancleeor affair with Hyderabad girl: प्रोफेसन और स्टूडेंट के बीच अफैयर होने, प्रेम होने की कई कहानियां सामने आई हैं. ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसके बाद वाइस चांसलर को निलंबित कर दिया गया है. खबरों के अनुसार ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बकिंघम के वाइस चांसलर जेम्स टूली का हैदराबाद की एक लड़की से अफेयर था. भारतीय मूल की इस लड़की ने अपनी डायरी में दावा किया है कि उसके प्रोफेसर टूली के साथ फिजिकल रिलेशन थे.
यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए
भरी थी लड़की की फीस
65 वर्षीय प्रोफेसर टूली ने इस लड़की की यूनिवर्सिटी फीस भरने में मदद की थी. साथ ही हैदराबाद में गरीब तबके के बच्चों की शिक्षा के प्रोजेक्ट में भी मदद की थी. हाल ही में प्रोफेसर टूली की पत्नी सिंथिया ने लड़की की डायरियां यूनिवर्सिटी को सौंपी हैं.
यह भी पढ़ें: चीन कॉलेज में स्टूडेंट्स से कराएगा इलू-इलू...! बूढ़ों की फौज से निपटने के लिए खोजा नया तरीका
द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डायरी में लड़की ने लिखा है, ''जब वह पहली बार टूली से मिली थी तो उसकी उम्र 18 साल थी और उनका शारीरिक संबंध तब शुरू हुआ जब वह 21 वर्ष की थी. जो भी मेरी डायरी पढ़ेगा वह देख सकता है कि मैं उससे प्यार करती थी और उसके साथ रहना चाहती थी. वह हमेशा मुझे सम्मान से पेश आते थे. लोग कहेंगे कि उसने मुझे इस्तेमाल किया क्योंकि उसके पास शक्ति और पैसा था. लेकिन ऐसा नहीं है. वह एक अच्छे आदमी हैं जो दूसरों के लिए बहुत चिंता करते हैं.''
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस
हैदराबाद में हुआ था संपर्क
टूली के निलंबन की घोषणा अक्टूबर में की गई थी, लेकिन यह खबर अब लोगों के सामने आई है. हालांकि टूली ने इन आरोपों को निराधार बताया है. टूली साल 2020 से बकिंघम यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के पद पर थे. वाइस चांसलर बनने के बाद उन्होंने फरवरी 2022 में नाइजीरियाई मूल की सिंथिया से शादी की थी.
वहीं हैदराबाद की लड़की से प्रोफेसर टूली का अफेयर तब शुरू हुआ जब वे हैदराबाद में गरीब समुदायों के लिए कम लागत वाली निजी स्कूलों का एक प्रोजेक्ट चला रहे थे. कहा जाता है कि वह लड़की के पिता को जानते थे. बता दें कि टूली पहले न्यूकैसल विश्वविद्यालय में एजुकेशनिस्ट थे. इसके बाद उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन से पीएचडी की.