बेस्ट फ्रेंड के पिता से चल रहा था लड़की का अफेयर, भड़की बेटी ने उठाया ऐसा कदम
Advertisement
trendingNow1986051

बेस्ट फ्रेंड के पिता से चल रहा था लड़की का अफेयर, भड़की बेटी ने उठाया ऐसा कदम

ब्रिटेन की रहने वाली डायना नाम की लड़की ने TikTok पर @diana.j.t नाम के अकाउंट से अपनी कहानी शेयर की है और कहा है कि बताया कि मुझे पता भी नहीं चला और मेरे पिता ने मां के साथ चीटिंग की.

डायना नाम की लड़की ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया.

लंदन: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extramarital Affairs) कई बार कलह की वजह बनता है. एक ऐसा ही मामला ब्रिटेन में सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने पिता के कारनामों का खुलासा किया है और बताया है कि उसकी बेस्ट फ्रेंड के साथ उसके पिता का अफेयर चल रहा था. लड़की ने टिकटॉक वीडियो शेयर कर बताया कि मुझे पता भी नहीं चला और मेरे पिता ने मां के साथ चीटिंग की.

  1. लड़की ने गुस्से में टिकटॉक पर शेयर की कहानी
  2. बेस्ट फ्रेंड के साथ पिता का अफेयर चल रहा था
  3. लड़की की मां ने लिया तलाक

लड़की ने गुस्से में टिकटॉक पर शेयर की कहानी

द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की रहने वाली डायना नाम की लड़की ने TikTok पर @diana.j.t नाम के अकाउंट से अपनी कहानी शेयर की है. लड़की का परिवार एक फैमिली रेस्टोरेंट चलाता है, जहां उसकी बेस्ट फ्रेंड जॉब करती थी.

मां को थी अफेयर की जानकारी

डायना ने बताया कि मां को इस बात की खबर थी कि पिता का अफेयर किसी और महिला के साथ चल रहा है, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि ये महिला उनकी बेटी की सहेली है. डायना ने बताया कि किसी को भनक तक नहीं लगी और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे, जबकि उसके पापा और उसकी फ्रेंड की उम्र में बहुत अंतर था.

मां ने लिया तलाक

डायना ने बताया कि उनकी मां ने अब तलाक ले लिया है और अलग रहती हैं. इसके साथ ही वह अब रेस्टोरेंट में काम नहीं करती हैं. डायना ने कहा कि ये जानकर बेहद बुरा लगा कि उसके पिता 26 साल की लड़की के लिए उसकी मां को छोड़ दिया.

लड़की के पति को भी फंसाने की कोशिश

डायना ने अपने वीडियो में बताया है कि उनकी दोस्त ने कुछ समय पहले उनके पति पर भी डोरे डालने शुरू किए थे, लेकिन वह इस मिशन में कामयाब नहीं हो पाई थी. फिलहाल डायना और उसके पति काफी खुश हैं। लेकिन डायना अपनी मां के लिए काफी परेशान रहती है.

लाइव टीवी

Trending news