पोर्ट मोर्सबीः पापुआ न्यू गिनी स्थित शरणार्थी शिविर में एक भारतीय शरणार्थी ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसके बाद भारतीय व्यक्ति पर आगजनी और आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि, आत्महत्या करने की कोशिश वाले भारतीय व्यक्ति पर आगजनी और आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर मुकदमा चलाया जाएगा.


पंजाबी शरणार्थी रविन्द्र सिंह ने मानुस द्वीप स्थित शिविर के शिपिंग कंटेनर कमरे में शुक्रवार को खुद को बंद कर आग लगा ली थी, जिस कारण पास के दो कमरों में भी आग लग गई थी.


मानुस प्रांतिय पुलिस कमांडर डेविड यापू ने कहा कि सिंह का मुंह और दाहिना हाथ जल गया है, उससे पूछताछ की गई और आरोप तय किए जाएंगे. इलाज के लिए उसे पोर्ट मोर्सबी भेज दिया गया है.


यापू ने कहा, ‘‘ हम उसकी वापसी का इंतजार करेंगे और फिर उसपर आरोप तय किए जाएंगे.’’