बीजिंग: पश्चिमी पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पानी का अभाव है. भूजल स्थानीय नागरिकों के प्रति पेयजल का एकमात्र स्रोत है. हाल के कई वर्षो में बलुचिस्तान प्रांत में लगातार सूखा पड़ा है. इसे देखते हुए पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने क्वेटा शहर की सरकार को दान के रूप में कुछ कुएं दिए. क्वेटा में भूजल स्तर निरंतर गिर रहा है. जल की आपूर्ति नागरिकों की मांग को पूरा नहीं कर पाती.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत से लोगों को केवल निजी कंपनियों से महंगे दाम वाला पेयजल खरीदना पड़ता है. चीनी दूतावास ने दो लाख अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाकर स्थापित पांच गहरे कुएं तथा इसकी सहायता देने वाले सौर ऊर्जा उपकरणों को क्वेटा शहर के चिकित्सा व जल सप्लाई विभाग को सौंपा.


पाकिस्तान की न्याय आंदोलन पार्टी के केंद्रीय संयुक्त सचिव बयाजीद कासी ने कहा कि यह पहली बार है कि क्वेटा शहर के चिकित्सा व जल सप्लाई विभाग ने सौर ऊर्जा का प्रयोग करके कुएं से पानी निकाला है.