वॉशिंगटन:  दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अमेरिका (America) में आबादी की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. अमेरिका के जनगणना ब्‍यूरो के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. ब्यूरो के मुताबिक, वर्ष 2019 से 2020 के बीच अमेरिका की आबादी (Population) में पिछले 120 वर्षों में सबसे कम वृद्धि हुई है. अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि यह देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या को दर्शाता है. बता दें कि कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा अमेरिका को प्रभावित किया है.  


कोरोना के प्रभाव को दर्शाती Report


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका (America) के जनगणना ब्‍यूरो (US Census Bureau) की रिपोर्ट बताती है कि पिछले कई वर्षों से अमेरिका में जनसंख्‍या वृद्धि दर कुछ हद तक स्थिर बनी हुई है. इसकी वजह सख्‍त आव्रजन प्रतिबंध और बच्‍चों की जन्‍मदर कम होना है. इसके अलावा, कोरोना वायरस ने भी जनसंख्‍या वृद्धि दर पर एक तरह से ब्रेक लगा दिया है. ब्रुकिंग इंस्टीट्यूशन मेट्रोपॉलिटन पॉलिसी प्रोग्राम से जुड़े शोधकर्ता विल‍ियम फ्रे ने कहा कि जनसंख्‍या वृद्धि दर में कमी दर्शाती है कि कोरोना ने हमें किस हद तक प्रभावित किया है. फ्रे ने आगे कहा, ‘मेरी नजर में यह पहली झलक है कि हम कहां जा रहे हैं, क्‍योंकि जनसंख्‍या की दर कम हुई है. आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना का जनसंख्‍या वृद्धि दर पर प्रभाव पड़ा है’. 


VIDEO



ये भी पढ़ें - इजरायल में राजनीतिक संकट गहराया: संसद भंग, मुश्किल में Benjamin Netanyahu


Spanish flu के दौरान बेहतर थी स्थिति
ब्‍यूरो के अनुसार, अमेरिका में जुलाई 2019 से जुलाई 2020 के बीच जनसंख्‍या की दर में 0.35% की वृद्धि हुई है, जो पिछले 120 वर्षों में सबसे कम है. आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो एक साल में कुल जनसंख्‍या में 11 लाख की वृद्धि हुई है. इससे जुलाई में देश की कुल जनसंख्‍या बढ़कर 32 करोड़ 90 लाख हो गई थी. अपने विश्लेषण के आधार पर फ्रे का कहना है कि ये वृद्धि पिछली एक सदी में सबसे कम है. उन्‍होंने बताया कि स्‍पेनिश फ्लू के चरम पर रहने के दौरान भी 1918 से 1919 के बीच जनसंख्‍या में वृद्धि दर 0.49% थी.


यहां हैं सबसे बुरे हाल


रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका के उत्तरपूर्वी और मध्यपश्चिमी क्षेत्रों में 2019 से 2020 तक जनसंख्‍या वृद्धि में कमी आई है जबकि दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों में इसमें मामूली इजाफा हुआ है. कुल 16 राज्यों में कमी दर्ज की गई है, जिसमें कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे आगे हैं. गौरतलब है कि अब तक अमेरिका में कोरोना वायरस से 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि देश में अब तक कोरोना वायरस के 1,86,84,628 मामले सामने आए हैं.