Brazil में Coronavirus से एक दिन में सबसे ज्यादा 4,195 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1880035

Brazil में Coronavirus से एक दिन में सबसे ज्यादा 4,195 लोगों की मौत

Coronavirus: ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में मृतक संख्या 3,40,000 के पास पहुंच गई है, जो अमेरिका के बाद सबसे अधिक है.

ब्राजील के एक अस्पताल में मरीज को ले जाते हेल्थ वर्कर्स. Photo: Reuters

साओ पाउलो:  ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 4,195 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले केवल दो देशों में एक दिन में वायरस से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए थे.

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,195 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. देश में मृतक संख्या 3,40,000 के पास पहुंच गई है, जो अमेरिका के बाद सबसे अधिक है. अभी तक अमेरिका और पेरू में ही एक दिन में वायरस से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में पिछले 24 घंटे में वायरस से करीब 1,400 लोगों की मौत हुई.

19 अप्रैल से हर वयस्क को लगेगा टीका 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि देश में 19 अप्रैल से हर वयस्क टीकाकरण के लिए पात्र होगा. इससे पहले सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण अभियान को शुरू करने की तारीख एक मई तय की गयी थी.

राष्ट्रपति ने मंगलवार को यह घोषणा ऐसे वक्त की जब अमेरिका में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

कोविड-19 के मामलों पर नजर रखने वाले जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक, अमेरिका में संक्रमण के 3,08,46,300 मामले आ चुके हैं और 5,56,500 लोगों की मौत हो चुकी है. बाइडन ने कहा, ‘जब तक हम महामारी पर काबू नहीं पा लेते और अपने अभियान में सफल नहीं हो जाते तब तक यह जरूरी है कि हर कोई अपने हाथों को धोए, सामाजिक दूरी का पालन करे और मास्क पहने.’

Trending news