Coronavirus के वुहान कनेक्शन को लेकर अब चीनी वैज्ञानिकों ने किया ये बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow1687571

Coronavirus के वुहान कनेक्शन को लेकर अब चीनी वैज्ञानिकों ने किया ये बड़ा दावा

 अब चीन के शोधकर्ताओं ने खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर एक दावा किया है. अमेरिका के कोरोना को चीन के वुहान की लैब में बनाए जाने के आरोपों को चीन सख्ती से खारिज करता आया है.

फाइल फोटो

बीजिंग: अमेरिका (America) लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर चीन पर हमला बोलता आया है. अमेरिका के कोरोना को चीन के वुहान की लैब में बनाए जाने के आरोपों को चीन सख्ती से खारिज करता आया है. वहीं, अब चीन के शोधकर्ताओं ने खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर एक दावा किया है. चीन के रिसर्च का कहना है कि यह घातक कोरोना वायरस वुहान की वेट मार्केट (Wuhan wet market) से नहीं निकला है.

  1. चीन के शोधकर्ताओं ने कोरोना को लेकर किया दावा
  2. कहा- चीन की वुहान मार्केट से नहीं निकला कोरोना
  3. विश्व में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे

 प्रमुख चीनी वीरोलॉजिस्ट, जिनके रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद कोरोनोवायरस के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) से निकलने की अटकलें लगाई गई थीं. अब चीन के एक न्यूज चैनल संग कोरोना वायरस को लेकर इंटरव्यू दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने साइंस का राजनीतिकरण होने पर चिंता भी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: ट्रंप के बाद अब इस देश के राष्ट्रपति भी Hydroxychloroquine दवा का कर रहे सेवन

चमगादड़ और उनसे जुड़े वायरस के बारे में शोध करने के लिए 'बैट वुमन' के रूप में जानी जाने वाली शि झेंगली ने सोशल मीडिया अकाउंट वीचैट पर कोरोना के वेट मार्केट (Wuhan wet market) से निकलने वाली खबरों का खंडन किया है. बुधवार को, चीनी वैज्ञानिकों ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें कोरोना वायरस के वुहान की सीफूड मार्केट से निकलकर बाद में दुनिया में एक महामारी के रूप में बदलने का दावा किया गया था.

स्टेट रन ग्लोबल टाइम्स डेली में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई आधारित रिसर्च ने एक बार फिर से साफ किया है कि कोरोना वायरस की सीफूड मार्केट से निकलने दावे बकवास हैं.

कोरोना वायरस के दुनियाभर में 56 लाख से भी ज्यादा केस अबतक दर्ज किये गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, विश्व में कोरोना के कुल 56.9 लाख मामले हैं, इससे अबतक 3 लाख 56 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोविड-19 से 23.5 लाख लोग ठीक भी हुए हैं.

ये भी देखें...

Trending news