दुनिया में आ रही है कोरोना से भी खतरनाक Disease X महामारी? प्रोफेसर Jean-Jacques Muyembe Tamfum की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1821224

दुनिया में आ रही है कोरोना से भी खतरनाक Disease X महामारी? प्रोफेसर Jean-Jacques Muyembe Tamfum की चेतावनी

कोरोना महामारी के बीच इबोला वायरस ढूंढने वाले वैज्ञानिक प्रोफेसर Jean-Jacques Muyembe Tamfum ने चेतावनी दी है कि दुनिया में Disease X नाम की एक और बीमारी आहट दे रही है. यह बीमारी पहले से ज्यादा खतरनाक होगी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

किंशासा (कांगो):  दुनिया में कोरोना (CoronaVirus) महामारी अभी गई भी नहीं है कि वहीं एक नामी वैज्ञानिक ने इससे भी खतरनाक बीमारी के आगमन की चेतावनी दी है. वैज्ञानिक का कहना है कि नई बीमारी के वायरस पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. 

  1. अफ्रीका के ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट से दुनिया में फैल सकती है  Disease X
  2. कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा वायरस
  3. दुनिया भर में तबाही मचा सकती है ये नई महामारी 

इबोला खोजने वाले वैज्ञानिक ने Disease X को बताया गंभीर

करीब चार दशक पहले इबोला (Ebola) वायरस की खोज करने वाले वैज्ञानिक प्रोफेसर Jean-Jacques Muyembe Tamfum ने कहा कि अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय रेन फॉरेस्ट (African tropical rainforests) में से कई तरह के घातक वायरस उत्पन्न हो रहे हैं. जो मानवजाति के लिए बेहद विनाशकारी सिद्ध हो सकते हैं. उन्होंने आने वाली बीमारी का नाम ‘डिसीज एक्स’ (Disease X) बताया है. वैज्ञानिक ने कहा है कि ये बीमारी कोविड​​-19 (COVID-19) की तरह ही तेजी से फैल रही है और इबोला वायरस (Ebola virus) की तरह घातक साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-America: बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं फ्रंट लाइन वर्कर्स, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

महिला में पाए गए  Disease X के लक्षण

प्रोफेसर Jean-Jacques Muyembe Tamfum के मुताबिक हाल ही में कांगो के इगेंडे में एक महिला में रक्तस्रावी बुखार (Hemorrhagic fever) के लक्षण पाए गए हैं. इससे लोगों में डर फैल रहा है. बाद में इस महिला की इबोला जांच कराई गई लेकिन यह निगेटिव आई है. जांच में पता चला कि मरीज में डिसीज एक्स (Disease X) के शुरुआती लक्षण थे. उन्होंने कहा कि Disease X कोविड-19 से भी बदतर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-Coronavirus: Mask नहीं पहनने पर Police Station ले गया Cab Driver, लगा 50 हजार का जुर्माना

मानवता के लिए खतरा साबित होगी Disease X

CNN को दिए इंटरव्यू में प्रोफेसर Jean-Jacques Muyembe Tamfum ने कहा, 'आज हम एक ऐसी दुनिया में हैं, जहां नए वायरस बाहर आएंगे और ये वायरस मानवता के लिए खतरा बन जाएंगे.' उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि भविष्‍य में आने वाली महामारी कोरोना वायरस से ज्‍यादा खतरनाक होगी और यह ज्‍यादा तबाही मचाने वाली होगी. डॉक्‍टरों को डर है कि कांगो में मिली पीड़ित महिला 'Disease X' की पहली मरीज है. उन्‍होंने कहा कि नया वायरस कोरोना की तरह से तेजी से फैल सकता है. इससे मरने वालों की संख्‍या इबोला से भी 50 से 90 फीसदी ज्‍यादा होगी. 

ये भी पढ़ें-ज्‍योतिषी की भविष्यवाणी ‘इस साल गर्दिश में रह सकते हैं Imran Khan के सितारे’, बिलावल-मरियम छीन सकते हैं सत्ता

वहीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (World Health Organization) (WHO)  का कहना है कि Disease X महामारी अभी परिकल्‍पना है. इसके बारे में अभी कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं. हालांकि इन सबके बीच रूस के सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस नई बीमारी के स्रोतों और अन्य रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है. वैज्ञानिकों को चिंता है कि अगर ये बीमारी फैलती है तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे. 

 

 

 

Trending news