वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि जब तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप नहीं दे दिया जाता, तब तक चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ट्ंरप के साथ बैठक करने से डर रहे हैं. व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को कम करने के लिए चीन और अमेरिका बातचीत कर रहे हैं और किसी समझौते तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक लैरी कुडलो ने कहा कि शी चिनफिंग चाहते हैं कि ट्रंप के साथ बैठक से पहले कारोबारी समझौते की हर चीज पर सहमति ले ली जाए, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो ट्रंप को कोई चीज पंसद नहीं आए और वह बैठक छोड़कर चले जाएं.


कुडलो ने कहा कि व्यापार समझौते पर पहुंचने के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है. ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया कि अगर व्यापार समझौता अमेरिका के हित में नहीं हुआ तो वो बैठक छोड़कर जा भी सकते हैं. 


पिछले महीने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर सहमति नहीं बनने पर ट्रंप ने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन के साथ हुई शिखर बैठक से खुद को बाहर कर लिया था.