अब तेल चीन से आयात करेगा नेपाल!
Advertisement
trendingNow1278907

अब तेल चीन से आयात करेगा नेपाल!

नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा इस सप्ताह चीन की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। इस दौरान वह तेल के आयात पर चर्चा करेंगे क्योंकि पिछले 4 माह से मधेसी प्रदर्शनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के निकट व्यवसाय केंद्रों पर नाकेबंदी की हुई है।

अब तेल चीन से आयात करेगा नेपाल!

काठमांडो : नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा इस सप्ताह चीन की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। इस दौरान वह तेल के आयात पर चर्चा करेंगे क्योंकि पिछले 4 माह से मधेसी प्रदर्शनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के निकट व्यवसाय केंद्रों पर नाकेबंदी की हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता दीपक अधिकारी ने बताया कि थापा की एक सप्ताह की चीन यात्रा बुधवार से शुरू होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा। थापा विदेश मंत्री भी हैं। वह बीजिंग में 25 दिसंबर को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से बातचीत करेंगे। हालांकि, चीन के उनके विस्तृत कार्यक्रम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Trending news