Myanmar Air Strike: इस जगह मनाया जा रहा था जश्न, सेना ने कर दी एयरस्ट्राइक; 80 से ज्यादा की मौत
Advertisement

Myanmar Air Strike: इस जगह मनाया जा रहा था जश्न, सेना ने कर दी एयरस्ट्राइक; 80 से ज्यादा की मौत

 Kachin Ethnic Minority Killed: पिछले साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद रविवार रात को आयोजित समारोह में हुए हवाई हमले में पहली बार एक ही हमले में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत का मामला सामने आया है.

Myanmar Air Strike: इस जगह मनाया जा रहा था जश्न, सेना ने कर दी एयरस्ट्राइक; 80 से ज्यादा की मौत

World News: म्यांमार की सेना के हवाई हमलों में गायकों और संगीतकारों समेत 80 से अधिक लोग मारे गए. ये काचिन जातीय अल्पसंख्यक समूह के मुख्य राजनीतिक संगठन के वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे. समूह के सदस्यों और एक बचावकर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

काचिन कला संघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात हुए हवाई हमले में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 100 अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सैन्य विमान से चार बम गिराए गए थे. ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब तीन दिन बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री म्यांमार में व्यापक हिंसा पर चर्चा करने के लिए इंडोनेशिया में एक विशेष बैठक करने वाले हैं.

पिछले साल फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद रविवार रात को आयोजित समारोह में हुए हवाई हमले में पहली बार एक ही हमले में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत का मामला सामने आया है.

घटना के विवरण की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना असंभव है. हालांकि, काचिन से सहानुभूति रखने वाले मीडिया के साझा किए वीडियो में हमले के बाद के भयानक मंजर को दिखाया गया है. सैन्य सरकार के सूचना कार्यालय ने सोमवार देर रात एक बयान में पुष्टि की कि काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी की 9वीं ब्रिगेड के मुख्यालय पर हमला किया गया था. इसे काचिन समूह के आतंकवादी कृत्यों के जवाब में एक जरूरी ऑपरेशन कहा गया.

हालांकि, सूचना कार्यालय ने बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की बात को अफवाह करार दिया और इनकार किया कि सेना ने संगीत कार्यक्रम पर बमबारी की और मारे गए में श्रोता भी शामिल थे.

म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह हवाई हमलों की खबरों से बेहद चिंतित और दुखी है. बयान में कहा गया, सुरक्षा बलों की ओर से निहत्थे नागरिकों के खिलाफ बल प्रयोग किया जाना अस्वीकार्य है और इसके जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए.

म्यांमार में जातीय अल्पसंख्यकों की स्वायत्तता की मांग को दशकों से खारिज किया जा रहा है. काचिन स्वतंत्रता संगठन की स्थापना की 62वीं वर्षगांठ का उत्सव रविवार को उस स्थान पर मनाया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल काचिन की सैन्य शाखा सैन्य प्रशिक्षण के लिए भी करती है. यह हपाकांत क्षेत्र में स्थित है, जो म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून से करीब 950 किलोमीटर दूर है.

(इनपुट-एजेंसी)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news