ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ के सदस्यों ने रविवार को ऐतिहासिक ब्रेक्जिट समझौते को मंजूरी दे दी. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के बिना संगठन के 27 नेताओं ने समझौते का समर्थन करने के लिए मुलाकात की. यह एक तरह से ब्रिटेन की 29 मार्च को संगठन से बाहर होने की तैयारी है. ईयू परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ ईयू27 ने यूरोपीय संघ-ब्रिटेन के संबंधों के भविष्य पर राजनीतिक घोषणापत्र तथा निकलने का समझौते का समर्थन किया है. ’’ ब्रसेल्स में एक विशेष शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे, यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुंकर ने कहा कि यह एक "दुखद दिन" था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वह ब्लॉक के कार्यकारी प्रमुख भी हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन जैसे देश का यूरोपीय संघ को छोड़ते देखना खुशी या जश्न का मौका नहीं है. ब्लॉक की ओर से समझौते पर बातचीत करने वाले फ्रांस के पूर्व विदेश मंत्री मिशेल बार्नियर ने कहा ‘‘हम साथी, सहयोगी और मित्र बने रहेंगे. ’’ ब्रिटेन अगले साल 29 मार्च को यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा, लेकिन 21 और महीनों के लिए उसके एकल बाजार में बना रहेगा.