नई दिल्ली: भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में ट्वीट कर दुनिया भर का ध्यान खींचने वाली पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने किसानों के समर्थन में एक और ट्वीट किया है. उन्होंने अपने नए ट्वीट में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का एक बार फिर समर्थन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने ट्ववीट में लिखा, 'मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं और उनके शांतिपूर्ण विरोध का समर्थन करती हूं. नफरतें, धमकियां या मानवाधिकारों का उल्लंघन उसे बदल नहीं सकते. #FarmersProtest'



ग्रेटा के खिलाफ FIR


इससे पहले गुरुवार को ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने FIR दर्ज किया. उन पर किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा के खिलाफ धारा 120B के तहत आपराधिक साजिश और धारा 153A के तहत लोगों के बीच नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया है. 


ये भी पढ़ें- Greta Thunberg पर भड़कीं Kangana Ranaut, बोलीं- 'सारे पप्पू एक ही टीम में हैं'


ग्रेटा का दोहरा चरित्र आया सामने


बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग दुनिया भर में अपने पर्यावरण प्रेम के लिए मशहूर हैं. लेकिन भारत के किसान आंदोलन को समर्थन देने के बाद उनका दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है. ग्रेटा थनबर्ग ने डिलीट करने के बाद एक बार फिर नया प्लान ट्वीट किया है. नए प्लान से 26 जनवरी को विदेशों और भारत में होने वाले प्रदर्शनों को हटाया गया है.


VIDEO-


गलती से शेयर कर दिया था एक्शन प्लान


पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के समर्थन में ट्वीट किया था और लिखा था, 'हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं.' इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में एक डॉक्यूमेंट शेयर किया, जिसमें भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कार्ययोजना साझा की गई थी और पांच चरणों में दबाव बनाने की बात कही गई. हालांकि बात में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. (ग्रेटा के पुराने डॉक्यूमेंट में क्या था- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


ग्रेटा ने शेयर किया अपडेटेड टूलकिट


पुराना ट्वीट डिलीट करने के बाद ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने एक नया ट्वीट किया है और अपडेटेड टूलकिट शेयर किया है. नए टूलकिट में कई बदलाव किए गए हैं और 26 जनवरी को भारत समेत विदेशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन का प्लान हटा दिया गया है. नए ट्वीट में ग्रेटा ने लिखा, 'यदि आप मदद करना चाहते हैं, तो यह अपडेटेड टूलकिट है. अपना पिछला डॉक्यूमेंट हटा दिया, क्योंकि यह पुराना था.'