France News: एलीट फ्रेंच पुलिस उन बंदूकधारियों की तलाश कर रही है जिन्होंने नॉर्मंडी में एक जेल वैन पर हमला किया. हमलावरों ने कम से कम दो जेल अधिकारियों की हत्या कर दी और हाई सिक्योरिटी वाले एक कैदी को मुक्त करा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द गार्डियन के मुताबिक फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने संसद में अधिकारियों के लिए एक मिनट का मौन रखे जाने के बाद कहा, 'इस अभूतपूर्व हिंसक हमले से पूरा देश स्तब्ध है.'


प्रधानमंत्री ने संसद को बताया कि मोटरवे टोल प्वाइंट पर घात लगाकर किए गए हमले में दो जेल अधिकारी मारे गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमले में फ्रांसीसी गणतंत्र और न्याय प्रणाली को निशाना बनाया गया है.


कैदी को कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा था
यह हमला मंगलवार को नॉरमंडी के यूरे क्षेत्र के इन्कारविले में सुबह करीब 11 बजे हुआ. एक हाई सिक्योरिटी वाले कैदी को रूएन के एक कोर्ट से एवरेक्स की जेल में ले जाया जा रहा था.


एक पुलिस सूत्र ने कहा कि दो वाहनों में आए कई लोगों ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी और फरार गए. फ्रांसीसी मीडिया ने बताया कि वे लोग काले कपड़े पहने हुए थे, बालाक्लाव मास्क पहने हुए थे और भारी हथियारों से लैस थे.


मोटरवे टोल बूथ पर एक बस में सवार एक पैसेंजर ने मास्क पहने दो सशस्त्र हमलावरों को ऑटोमैटिक हथियारों के साथ सफेद जेल वैन की ओर बढ़ते हुए रिकॉर्ड किया.


हमलावर गोली चलाते हुए वैन की तरफ बढ़े
वैन टोल बूथ पर धीमी हो गई थी जहां एक काली कार ने उसे टक्कर मार दी जो सीधे उसकी तरफ चली आई. इसके बाद हमलावर गोली चलाते हुए वैन की ओर बढ़े. हमले के दौरान लॉरी और अन्य वाहन रुके नहीं बल्कि टोल बूथ से गुजरते रहे.


हमलावरों की संख्या स्पष्ट नहीं है. कैदी उनके साथ भाग गया और बाद में उनकी एक कार जली हुई पाई गई.


पेरिस अभियोजक लॉर बेकुआउ ने भगोड़े कैदी का नाम मोहम्मद आमरा बताया. उसका जन्म 1994 में हुआ था और पिछले हफ्ते उसे गंभीर डकैती का दोषी ठहराया गया था. उसके अपहरण के एक मामले में मौत की सजा दी गई थी.


हम समझौता नहीं करेंगे’
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने एक्स पर लिखा, 'इस अपराध के अपराधियों को खोजने के लिए सब कुछ किया जा रहा है. हम समझौता नहीं करेंगे.'


 ‘1992 के बाद से नहीं हुआ ऐसा हमला’
न्याय मंत्री, एरिक डुपोंड-मोरेटी ने कहा, 'इस घृणित अपराध के अपराधियों को खोजने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी. ये वो लोग हैं जिनके लिए जिंदगी का कोई मतलब नहीं है. उनके द्वारा किए गए अपराध के अनुसार उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, न्याय किया जाएगा और दंडित किया जाएगा.'


मोरेटी ने कहा कि मारे गए जेल अधिकारियों में से एक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे, जबकि दूसरे ने अपनी पत्नी से अलग हो गया था जो पांच महीने की गर्भवती थी. उन्होंने कहा कि 1992 के बाद से फ्रांस में किसी भी जेल अधिकारी पर इस तरह से हमला नहीं किया गया है.


फ्रांसीसी राजनीति में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा
अगले महीने होने वाले यूरोपीय चुनावों से पहले फ्रांसीसी राजनीति में कानून और व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा है. इस हमले पर नेताओं, विशेषकर धुर दक्षिणपंथी लोगों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई.


 चुनावों के लिए ओपिनयन पोल में मजबूत बताए जा रहे हैं धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली के शीर्ष उम्मीदवार जॉर्डन बार्डेला ने दावा किया, 'यह वास्तविक बर्बरता है जो हर दिन फ्रांस को प्रभावित करती है.'