Israel Houthis War: यमन में हूती विद्रोहियों का गढ़ बनी राजधानी सना और बंदरगाह शहर पर गुरुवार को इजराइल ने एक के बाद एक किए गए हवाई हमले किए. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. यह हमले इजराइल ने उन हमलों का पलटवार करते हुए किए थे जिसमें हूती विद्रोहियों ने मध्य इजराइल को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. हूतियों द्वारा मध्‍य इजराइल पर दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल का वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज सायरन की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है. इन हमलों से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ इजराइल के अभियान में तेजी आने के आसार हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता


अब तक हूतियों पर नरम रहा था इजराइल


इजराइल अब तक हूती विद्रोहियों पर उस स्तर के सैन्य हमलों से परहेज करता रहा है जिस स्तर के हमले उसने फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास और लेबनान के हिजबुल्ला पर किए हैं. हूती के नियंत्रण वाले समाचार चैनल 'अल-मसीरा' ने खबर में बताया कि कुछ हमलों में राजधानी में बिजलीघरों के साथ-साथ लाल सागर पर रास ईसा तेल टर्मिनल को निशाना बनाया गया.  


चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बंदरगाह शहर हुदेदा में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि रास ईसा तेल टर्मिनल पर 2 लोगों की जान चली गई.  


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 'बिहारी' पर क्यों मचा घमासान? वायरल Video के बाद पता चली कड़वी सच्चाई


हूतियों के आतंकवादी शासन को कमजोर करेंगे


इजराइली सेना ने बयान में यह नहीं बताया कि उसने हमला किसे निशाना बनाकर किया था. बयान में कहा गया, ''सैन्य उद्देश्यों के तहत हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया गया. ये हमले हूती विद्रोहियों के आतंकवादी शासन को कमजोर करेंगे.'' इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इन हमलों ने बिजली और बंदरगाह के बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचाया है. हगारी ने कहा, ''इजराइल हूती के हमलों से खुद को और अपने नागरिकों को बचाने के लिए बड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगा.'' (एपी)