वाशिंगटन : स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से संबंधित भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक अरुण मजूमदार अमेरिका के विज्ञान दूतों में से एक होंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि अरूण मजूमदार प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और उनके साथ अन्य तीन पीटर हॉटेज, जेन लुबशेंको और गेरी रिचमंड भी अगले साल जनवरी से अमेरिकी दूत के तौर पर सेवा देंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग ने अपने बयान में कहा कि अपने पूर्ववर्ती नौ अधिकारियों की तरह ही ये विशिष्ट वैज्ञानिक भी अंतरराष्ट्रीय तौर पर अमेरिका के अन्य देशों के साथ वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाने को प्रोत्साहित करने और आर्थिक समृद्धि में तेजी लाने के मकसद से नागरिक एवं सरकार के स्तर पर सक्रिय रहेंगे। इसके लिए वे आपसी संबंध के जरिए लाभ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन देशों के साथ सहयोग विकसित करने, सहभागिता में सुधार लाने का काम करेंगे।


विदेश विभाग ने बताया कि विज्ञान दूतों को निजी तौर पर नागरिकों से मिलना होता है और व्हाइट हाउस तथा वैज्ञानिक समुदाय को सहयोग के संभावित अवसरों के बारे में परामर्श देना होता है।