JEE Advanced AAT 2024: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
Advertisement
trendingNow12286081

JEE Advanced AAT 2024: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

JEE Advanced AAT 2024: आईआईटी मद्रास की तरफ से जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कल 10 जून की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

JEE Advanced AAT 2024: शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म

JEE Advanced AAT 2024 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑप टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने आज, 9 जून को जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (JEE Advanced AAT 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. जेईई एडवांस्ड एएटी 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया कल 10 जून को शाम 5 बजे के बाद बंद हो जाएगी. वहीं, इस परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार ही उपस्थित होने के पात्र हैं, जिन्होंने JEE एडवांस्ड पास किया है.

जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 का आयोजन 12 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा और इसके परिणाम 14 जून को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur), आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) और आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) में B.Arch पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक अनिवार्य प्रवेश परीक्षा है. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट पास करने के अलावा, कक्षा 12 (या समकक्ष) बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन BArch पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए क्राइटेरिया बना रहेगा. 

JEE Advanced AAT 2024: जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए जेईई एडवांस्ड एएटी 2024 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप यहां लॉग इन करने के लिए, अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

स्टेप 4: फिर निर्देशानुसार जेईई एडवांस्ड एएटी 2024 एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

स्टेप 5: इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6: आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट आउट ले लें.

इस साल इतने स्टूडेंट्स ने क्रैक किया JEE Advanced
जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में उपस्थित होने वाले कुल 1,80,200 उम्मीदवारों में से 48,248 ने इस परीक्षा को पास किया है. 139180 पुरुष उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 40284 पास हुए और 41020 महिला छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा दी, जिनमें से 7964 उत्तीर्ण हुईं हैं. रैंक 1 वेद लाहोटी (355 अंक), रैंक 2 आदित्य (346 अंक), रैंक 3 भोगलापल्ली संदेश (338 अंक), रैंक 4 रिदम केडिया (337 अंक) और रैंक 5 पुट्टी कुशल कुमार (334 अंक) ने हासिल की है. बता दें कि पिछले साल आईआईटी-जेईई एडवांस्ड 2023 में कुल 1,80,372 आवेदक शामिल हुए, जिनमें से 43773 उत्तीर्ण हुए थे. 

Trending news