ह्यूस्टनः मुस्लिम होने के चलते टेक्सास काउंटी नेता के पद से हटाए जाने के प्रस्ताव का सामना करने वाले भारतीय मूल के रिपब्लिकन शैद शफी अपने पद पर बने रहेंगे. दरअसल, शफी की पार्टी के अधिकारी उपाध्यक्ष पद से उन्हें हटाने के लिए एक प्रस्ताव लाए थे. टारंट काउंटी रिपब्लिकन पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में हुए मतदान में शफी को उपाध्यक्ष पद से हटाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थ कोरिया-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव, USA ने कोरियाई द्वीप की तरफ भेजे वॉर शिप


शफी पेशे से एक सर्जन और साउथलेक सिटी काउंसिल के सदस्य हैं. वॉशिंगटन के न्यूज वेबसाइट द डेली कॉलर की खबर के मुताबिक टारंट काउंटी पार्टी अध्यक्ष डार्ल इस्टन ने कहा कि यह मतदान टारंट काउंटी रिपब्लिकन के बहुसंख्यक सदस्यों द्वारा हमारे नैतिक मूल्यों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जो किसी भी तरह के धार्मिक और नस्ली भेदभाव को प्रतिबंधित करता है.